बिहार की राजनीति में यह एक महत्वपूर्ण खबर है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मीसा भारती सहित राज्य के दो पूर्व प्रधानमंत्री लालू यादव और राबड़ी यादव को भी ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी है।
नई दिल्ली. की अदालत ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया है।
शुक्रवार को दिल्ली राउज एवेन् यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस चर्चित मामले में सभी को अंतरिम जमानत दी। उनकी जमानत अर्जी को कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर स् वीकर किया है। ध्यान दें कि लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार राजनीतिक हमले किए जाते रहे हैं, जिसका कारण जमीन के लिए काम है।