BSNL के डर से JIO ने रिचार्ज प्लान किया सस्ता, 249 रूपये में 28 दिन वैलिडिटी के साथ ऑनलिमिटेड कॉलिंग डेटा भी

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टेक डेस्क।  बीते महीने ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं। ऐसे में जियो ही नहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान भी महंगे हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं। ऐसे में एक सस्ता रिचार्ज प्लान खरीदना पहले जितना आसान तो नहीं रहा लेकिन अभी भी 250 रुपये से कम में महीने भर का खर्च निकाला जा सकता है। जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को 28 दिन, जिसे कि आप 1 महीने वाला मान सकते हैं, की वैलिडिटी के साथ कई प्लान का ऑप्शन देता है। लेकिन सवाल यही की जियो का 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान में से सबसे सस्ता कौन-सा है। इस आर्टिकल में आपको जियो के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में ही बता रहे हैं।

250 रुपये से कम में सबसे सस्ता 28 दिन वाला प्लान

जियो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 249 रुपये में एक सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। अच्छी बात ये है कि इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर की डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं।

प्लान की कीमत– 249 रुपये

  • पैक वैलिडिटी– 28 Days
  • डेटा– 28GB, 1GB/day
  • कॉलिंग– अनलिमिटेड
  • SMS– 100 SMS/Day
  • सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud