देश

भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी Youtube चैनलों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें प्रमुख चैनल्स जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल भारत और उसकी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैला रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, प्रतिबंधित चैनलों में मीडिया संस्थानों के अलावा कई व्यक्तिगत पत्रकारों के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं, जैसे मुनीब फारूक, उमर चीमा, अस्मा शिराजी और इरशाद भट्टी। इसके अलावा उजैर क्रिकेट, द पाकिस्तान रेफरेंस, रजी नामा और समा स्पोर्ट्स जैसे यूट्यूब हैंडल्स भी ब्लॉक किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन चैनलों के कुल 63 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर थे।

advertisement

advertisement

सरकारी सूत्रों का कहना है कि इन चैनलों के जरिए भारत में भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट प्रसारित किया जा रहा था, साथ ही भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाकर गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही थीं। यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद उठाया गया है।

सिंधु जल समझौते पर भी सख्त रुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने का निर्णय लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा और दूतावास पर भी कार्रवाई

इसके साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के तहत दी गई वीजा छूट भी रद्द कर दी है। भारत में स्थित पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार ने सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है।

इस कड़े कदम से भारत ने साफ संकेत दिया है कि वह देश की सुरक्षा और संप्रभुता से किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close