छपरा। छपरा में पति के साथ चूहा मारने गई पत्नी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है। घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है। जहां गोपालवाड़ी गांव के चवर में महादलित महिला की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया। हालांकि महिला के मायके वालों ने पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मटौली गांव निवासी सोनू रावत की 35 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी हैं जो मशरक के दक्षिण टोला बड़ी मुसहर टोली गांव निवासी जगरनाथ राउत की बेटी है। जिसकी शादी मटौली गांव निवासी हरिलाल मुसहर के बेटे सोनू रावत से हुई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही डीएसपी अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने जांच की।
वही मौके पर पहुंचे मायके वालों ने आरोप लगाया कि बुधवार को पति सोनू रावत ने ही पत्नी को चवर के तरफ बुला कर ले गया और हत्या कर फरार हो गया और फोन कर सूचना दी कि पत्नी मुन्नी देवी की हत्या कर दी है।
परिजनों के द्वारा खोजबीन की गयी पर पता नहीं चल पाया वहीं गुरुवार की सुबह चवर में बकरी चराने वालों ने शव पोखरे में पड़ा देख हल्ला मचाया तों उनके द्वारा पहुंच शव की पहचान की गयी। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है वहीं मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
Publisher & Editor-in-Chief