छपरा। सारण जिले के इसुआपुर बाजार में आयोजित झंडा मेला में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में शामिल होने आ रही 4 नाबालिग लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मौके पर मुक्ति मिशन फाउंडेशन के विरेन्द्र कुमार सिंह, अक्षय पांडेय,नारायणी सेवा के अखिलेंद्र सिंह, विकास मिश्रा,अनीषा कुमारी,प्रिती कुमारी ने सारण पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया और हनुमानगंज गांव में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
वहीं उसी रास्ते से इसुआपुर के झंडा मेला में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे टीम में जांच पड़ताल के बाद 4 नाबालिग को हिरासत में ले लिया। सभी लड़की पश्चिम बंगाल की बतायी जाती है। उक्त मामले में थाना पुलिस की तरफ से कुछ भी बताने से इंकार किया गया।
संस्था के लोगों ने बताया कि चारों नाबालिग को महिला पुरूष की सुरक्षा में जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
Publisher & Editor-in-Chief