छपरा के रास्ते गोरखपुर से डिब्रुगढ़ तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, लगेगा 19 कोच

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिबू्रगढ़ होली विशेष गाड़ी का संचलन डिबू्रगढ़ से 12 एवं 19 मार्च, 2025 दिन बुधवार को तथा गोरखपुर से 13 एवं 20 मार्च, 2025 दिन बृहस्पतिवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।

दो फेरों के लिए होगा ट्रेन संचालन

05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 12 एवं 19 मार्च, 2025 दिन बुधवार को डिबू्रगढ़ से 09.10 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 10.10 बजे, सिमालुगुड़ी से 11.44 बजे, मरियानी से 12.42 बजे, दीमापुर से 14.45 बजे, दीफू से 15.21 बजे, लमडिंग से 16.10 बजे, होजई से 16.52 बजे, चापरमुख से  17.27 बजे, जागीरोड से 18.02 बजे, गुवाहाटी से 19.55 बजे, कामख्या से 20.07 बजे, रंगिया से 21.05 बजे, न्यू बोगाई गांव से 23.10 बजे, कोकराझार से 23.54 बजे,

दूसरे दिन न्यू अलीपुर द्वार से 00.52 बजे, न्यू कूचबिहार से 01.20 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 04.15 बजे, अलुआबारी रोड से 05.00 बजे, किशनगंज से 05.30 बजे, कटिहार से 08.05 बजे, नवगछिया से 08.55 बजे, खगड़िया से 09.44 बजे, बरौनी से 10.45 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, हाजीपुर से 13.42 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे तथा देवरिया सदर से 17.40 छूटकर गोरखपुर 19.00 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर से 13 और 20 मार्च को चलेगी

वापसी यात्रा में 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली विशेष गाड़ी 13 एवं 20 मार्च, 2025 दिन बृहस्पतिवार को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 22.36 बजे, सीवान से 23.57 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.35 बजे, हाजीपुर से 02.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.40 बजे, समस्तीपुर से 04.30 बजे, बरौनी से 06.10 बजे, खगड़िया से 08.22 बजे, नवगछिया से 09.19 बजे, कटिहार से 11.15 बजे, किशनगंज से 13.10 बजे, अलुवाबारी रोड से 13.50 बजे,

न्यू जलपाईगुड़ी से 15.00 बजे, न्यू कूचबिहार से 17.00 बजे, न्यू अलीपुर द्वार 17.25 बजे, कोकराझार से 18.28 बजे, न्यू बोगाईगांव से 19.20 बजे, रंगिया से 21.00 बजे, कामख्या से 21.52 बजे, गुवाहाटी से 22.40 बजे, जागीरोड से 23.44 बजे, तीसरे दिन चापरमुख से 00.14 बजे, होजई से 00.54 बजे, लमडिंग से 02.15 बजे, दीफू से 02.42 बजे, दीमापुर से 03.30 बजे, मरियानी से 06.05 बजे, सिमालगुड़ी से 06.53 बजे तथा न्यू तिनसुकिया से 09.10 बजे छूटकर डिबू्रगढ़ 10.30 बजे पहुॅचेगी।

यात्रियों के लिए ट्रेन में लगेगा 19 कोच

  इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।