छपरा। ऑन ड्यूटी पुलिस जवान अब स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पुलिस विभाग ने इसको लेकर नया निर्देश जारी कर दिया है। नया नियम 27 दिसंबर से लागू भी कर दिया गया है। सारण के डीआईजी निलेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सारण प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले के एसपी को इस आदेश का क्रियान्वयन कराना है। उन्होंने कहा है कि ड्यूटी के दौरान सिर्फ ड्यूटी ही प्राथमिकता होना चाहिए। स्मार्टफोन के इस्तेमाल से ध्यान भटकता है।
इसका असर ड्यूटी पर पड़ता है। जारी आदेश के अनुसार अब ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी न तो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और ना ही वे उसे अपने साथ ड्यूटी के दौरान रख सकेंगे। हालांकि विशेष परिस्थिति में वे की-पैड वाला मोबाइल फोन अपने साथ रख सकते हैं।
इस वजह से लिया गया फैसला बताते चलें कि लगातार पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने तथा सोशल साइट के प्रयोग के साथ ही रील्स बनाने व गेम खेलने के लगातार मामले सामने आ रहे थे। इससे उनकी ड्यूटी प्रभावित होने के साथ ही आम लोगों में भी पुलिस की छवि पर गलत प्रभाव पड़ रहा था।
ज्यादातर मामले विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात महिला व पुलिस जवानों में देखने को मिला रहा था। लोग जाम से त्रस्त रहते, जबकि वहां तैनात अपने स्मार्ट फोन में व्यस्त रहते थे। हालांकि अब इस नए आदेश संभवत: ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन पर पुलिस जवान के व्यस्त रहने का दृश्य नही देखने को मिलेगा।
Publisher & Editor-in-Chief