छपरा

सारण में बालू खनन के दौरान गोलीबारी, दो ड्राइवर को लगी गोली

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई दियारा इलाके में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खनन लाइसेंस प्राप्तकर्ता के द्वारा उजला बालू काटने के दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने मौके पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में जेसीबी ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर को गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान इनई गांव निवासी तेजु राय के पुत्र विकास कुमार और वीरेन्द्र राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

अपराधियों के घटना स्थल से फरार होने के बाद रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close