छपरा

सारण और महाराजगंज लोकसभा के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला, प्रत्येक विधानसभा के 14-14 टेबल पर होगी काउंटिंग

छपरा। मतगणना के अवसर पर मतगणना केंद्र एवं बाहर विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफ़िंग की गई।

बताया गया कि मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है। मतगणना परिसर के बाहरी रिंग की सुरक्षा जिला पुलिस बल के जिम्मे है। मध्य रिंग की सुरक्षा की जिम्मेदारी बी-सैप के पास रहेगी। अंदर की सुरक्षा अर्द्ध सैनिक बलों के पास है।

सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से अपने कर्त्तव्य स्थल पर सुबह 5 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया गया। बगैर वैध पहचान पत्र या पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अलग अलग कार्यों के लिये प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों को अलग अलग रंग का पहचान पत्र/पास निर्गत किया गया है।
मतगणना कार्य के लिये प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाया गया है। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक,एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं एक माइक्रो आब्जर्वर, कुल तीन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे जिनके द्वारा मतगणना का कार्य किया जायेगा।

मतगणना परिसर के बाहर दोनों तरफ क्यूआरटी तैनात रहेगी। किसी भी प्रकार का जमावड़ा प्रभावी निषेधाज्ञा के तहत प्रतिबंधित है। किसी भी विजय जुलूस का आयोजन नहीं किया जाना है, इस सम्बंध में सभी राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों को भी पूरी जानकारी दी गई है।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close