
छपरा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दसवीं परीक्षा का रिजल्टजारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अपने मेधा को प्रदर्शित करते हुए सफलता का परचम लहराया है। गड़खा प्रखंड क्षेत्र के बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया।उच्च विद्यालय काज़ीपुर के छात्र रोहित कुमार यादव ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 93% अंक लाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।जिनके पिता मीरपुर जुअरा निवासी दिनेश कुमार राय किसानी करते है और मां ललिता देवी गृहिणी है। पूरे इलाके में रोहित की काबिलियत की चर्चा हो रही है।
रिजल्ट आते ही परिजनों में खुशी का माहौल है।शुभचिंतक घर पहुंचकर बधाई दे रहे है।भाई मंटू कुमार ने बताया कि यह शुरु से ही लगनशील है। वही रोहित ने इसका श्रेय अपने विधालय के प्रिंसिपल संजय सर और माता पिता को दिया है।





Publisher & Editor-in-Chief