छपरा जंक्शन के सेकेंड एंट्री गेट का DRM ने लिया जायजा, RPF पोस्ट की होगी स्थापना
डीआरएम ने देखा हर कोना, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं

छपरा। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, आशीष जैन ने वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत वाराणसी-छपरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य संरक्षा, सतर्कता और स्वच्छता का आकलन करना था। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वाणिज्य, इंजीनियरिंग, विद्युत, सिग्नल एवं दूरसंचार, जनसंपर्क आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
आरपीएफ चौकी की स्थापना
निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से अपराह्न छपरा जंक्शन पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सेकेंड एंट्री पर चल रहे विकास कार्यों, यार्ड रिमॉडलिंग, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, यार्ड प्लान और नक्शों का अवलोकन किया। अंतिम प्लेटफार्म की बाउंड्री वॉल निर्माण और सेकेंड एंट्री पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ चौकी की स्थापना हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल, जल निकासी व्यवस्था, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, बॉथिंग ट्रैक, ड्रेनेज, फूड स्टॉल, पार्सल कार्यालय और सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई एवं प्रबंधन का भी निरीक्षण किया। छपरा गार्ड एवं लोको क्रू लॉबी और रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए रनिंग स्टाफ को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा साफ-सफाई व रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पूर्व में वाराणसी-छपरा रेलखंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान गाजीपुर सिटी, फेफना, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत हुए कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करते हुए शेष कार्यों को उच्च मानकों के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया।
गाजीपुर स्टेशन पर लिफ्ट में इमरजेंसी नंबर
गाजीपुर स्टेशन पर लिफ्ट में इमरजेंसी नंबर के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और पानी की अनावश्यक बर्बादी रोकने के निर्देश दिए। गाजीपुर से फेफना के बीच फुट प्लेट निरीक्षण के दौरान रेल सेक्शन में बैलास्ट, जल जमाव, जल स्तर आदि का मूल्यांकन किया गया।
फेफना गुड्स शेड में लाइन को एक्सल काउंटर से जोड़ने, बलिया स्टेशन के सेकेंड एंट्री, विश्राम कक्ष, प्रतीक्षालय, शौचालय और प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चल रहे टाइल्स कार्य की फिनिशिंग सुधारने तथा ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड के समुचित संचालन के निर्देश दिए गए।
पूरे निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक ने संरक्षा, ट्रैक का वाटर क्लियरेंस, पुल-पुलियों का जल स्तर, मानसून प्रिकॉशन्स, सिग्नल्स की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, ट्रैक में बैलास्टिंग व स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन और ट्रैक फिटिंग्स की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया।