
छपरा। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दियारा इलाके में पुलिस और शराब तस्करों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। नदी में चल रही इस कार्रवाई के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक अपराधी के पैर में लग गई, जबकि दूसरा अपराधी घिरा देख मौके पर ही सरेंडर कर गया। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों अपराधियों की पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।
घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष खुद पहुंचे और उससे प्रारंभिक पूछताछ की। दोनों अपराधियों को शराब माफिया बताया जा रहा है।
कैसे हुई कार्रवाई
एसएसपी डॉ. आशीष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से जल मार्ग के जरिए मांझी होकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद मांझी थाना अध्यक्ष आशीष कुमार को टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस टीम नाव लेकर नदी में पहुंची तो तस्करों ने नाव से ही फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान तस्कर अपनी बोट लेकर रामघाट से पूरब रिविलगंज की ओर भागने लगे, लेकिन किनारे पहुंचते-पहुंचते पुलिस की एक गोली एक अपराधी के पैर में लग गई। दूसरा अपराधी खुद को बचता न देख सरेंडर कर गया।
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने तस्करों की नाव से भारी मात्रा में विदेशी शराब, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है। जब्त शराब को थाने लाने की प्रक्रिया जारी है। जांच के बाद मात्रा और बाजार मूल्य का खुलासा होगा।
हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर की सुबह भी पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनकाउंटर कर कुख्यात नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। उसने एक दिन पहले गैंगवार में भीष्म राय उर्फ आजाद सिंह की हत्या कर दी थी।
मांझी दियारा में हुई ताजा मुठभेड़ से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई के मोड में दिख रही है।



