अलंकारी मछलियों के कारोबार से करें घर बैठे लाखों की कमाई, बिहार सरकार दे रही है अनुदान

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार डेस्क। आजकल आप देख रहे होंगे कि घरों ,दफ्तरों, हॉस्पिटलों एवं शॉपिंग मॉल्स में फैशन के तौर पर अलंकारी (सजावटी) मछलियों के टैंक रखने का प्रचालान सा चल गया है। जिसके कारण बाजार में अलंकारी मछलियों का व्यापार अपने पैर पसार रहा है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने अपने राज्य में अलंकारी थोक, खुदरा, ब्रीड, शौकिया पालनकर्ता आदि को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए बिहार समग्र अलंकारी मत्सियकी योजना की शुरुआत की है। ताकि राज्य में अलंकारी मछलियों के कारोबार को सतत और टिकाऊ बनाया जा सके।

बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में अलंकारी मछलियों के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना को लागू किया है। मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत अलंकारी थोक, खुदरा ,ब्रीडर ,शौकिया पालनकर्ता आदि को अलंकारी मछलियों के कारोबार स्थापित करने पर अनुदान दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए 4 करोड़ 80 लाख 34 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना को राज्य के सभी जिलों के निजी क्षेत्रों में लागू किया गया है।

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2024 के तहत जो भी इच्छुक नागरिक अपना आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द fisheries.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर दे।
इस योजना को राज्य में शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अलंकारी थोक, खुदरा ,ब्रीडर ,शौकिया पालनकर्ता को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना है। ताकि राज्य में सजावटी (अलंकारी) मछलियों के व्यापार को टिकाऊ बनाकर रोजगार के अवसर उत्पन्न करवाए जा सके। समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना बिहार के माध्यम से अलंकारी मछलियों के व्यापार से जुड़े अन्य वर्ग के आवेदकों को मछली पालन के लिए तालाब निर्माण करवाने पर 50% अनुदान दिया जाएगा और SC/ST वर्ग के आवेदकों को 50 से 70% तक का अनुदान दिया जाएगा। जिससे इच्छुक व्यक्ति आसानी से इस व्यापार को कर सके और उन्हें ज्यादा आर्थिक दबाव न झेलना पड़े। Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य विशेष तौर पर अलंकारी थोक, खुदरा ,ब्रीडर ,शौकिया पालनकर्ता, वयवसायी को अलंकारी आधारभूत, संरचना एवं संवर्धन इकाइयों का सुदृढ़ीकरण और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सहायता पहुंचाकर इस कारोबार को सतत एवं टिकाऊ बनाना है।

योजना की विशेषताएं:
• बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में सजावटी मछलियों के व्यापार को टिकाऊ बनाने के लिए समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना बिहार को शुरू किया गया है।
• इस योजना के तहत राज्य के जो इच्छुक अलंकारी थोक,शौकिया पालनकर्ता, खुदरा ,ब्रीडर और व्यवसायी अलंकारी मछलियों का व्यापार करना चाहते हैं उन्हें अलंकारी मछली पालन के लिए तालाब निर्माण करवाने पर अनुदान दिया जाएगा।

• इस योजना के तहत अन्य वर्ग के आवेदकों को 50% अनुदान देय है और SC/ST वर्ग के आवेदकों को 50 से 70% अनुदान देय है।
• Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। जिससे आवेदकों के समय और पैसों की बचत हो सके।
• लाभार्थियों को इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। इसलिए आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
• राज्य के सभी जिलों के निजी क्षेत्रों में इस योजना को लागू किया जाएगा।
• यह योजना राज्य में अलंकारी मछलियों के व्यापार को बढ़ावा देगी। जिससे राज्य में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के तहत पात्रता
• आवेदनकर्ता को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
• इस योजना के अनुसार अलंकारी मछली पालन के लिए आवेदक के पास खुद के नाम भूमि होनी चाहिए जिसपर भूमि पर मछली पालने हेतु तालाब का निर्माण करवाया जा सके।
• आवेदक का किसी भी बैंक में अपना एक बैंक खाता होना चाहिए।