राजनीति

जरूरतमंद पिता के बेटियां के शादी के लिए डॉ अनिल कुमार ने की मदद

जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है: अनिल

छपरा : जरूरतमंदों की मदद करना ही वास्तविक धर्म है। आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिना लालच एवं बिना स्वार्थ के गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा की मदद करते हैं।हम बात कर रहे है शहर के श्यामचक स्थिति संजीवनी नर्सिंग एवं मेटरनिटी के संस्थापक लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार की जिन्होंने लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले एक गरीब पिता के बिटिया के शादी के लिए मदद के लिए आगे आये। इस मौके लायंस शैलेन्द्र कुमार सिंह, लायंस दंत रोग चिकित्सक डॉ ओपी गुप्ता मौजद रहे।

डॉ अनिल कुमार ने बताया कि एक पिता के लिए अपनी बेटी की शादी करना आज इस दौड़ में मुश्किल हो गया है वो भी तब जब पिता असमर्थ हो. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें पता लगा तो हम ने बिटिया के शादी के लिए बर्तन, साडी कपड़ा, चावल देकर मदद कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हमें अपने आसपास समाज, गली, मोहल्ले, कस्बे में हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए और अपने आपको सौभाग्यशाली समझना चाहिए कि भगवान ने हमें इस लायक समझा है कि हम किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं।

advertisement

मनुष्य जीवन को सही ढंग से वही इंसान जीता है, जो दूसरों में खुशियां बिखेरता है। ऐसा करने से आत्मा भी ख़ुश रहती हैं। इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ ओपी गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, शिक्षक, शिशिर श्रीवास्तव समेत इत्यादि मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close