छपरादेश

क्या आप जानते हैं? रेलवे पटरियों के किनारे क्यों लगा रहा है ये साइन बोर्ड

नेशनल डेस्क। ट्रेन से रोजाना लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. रेलवे इन लोगों को सही समय और सुरक्षित गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करता है. इन उपायों से एक होते हैं रेल पटरियों के किनारे लगे साइन बोर्ड. इनमें से कई का मतलब लोगों को पता होता है तो कई से वे अनजान होते हैं. इन्हें जानना काफी जरुरी होता है क्यूंकि इनमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपी होती हैं. अक्सर आपने पटरियों के किनारे लगे साइन बोर्ड पर ‘W/L’ और ‘सी/फा’ या ‘H’ लिखा देखा होगा. लेकिन क्या आप इनका मतलब जानते हैं…नहीं तो चलिए जानते हैं.

इन विभिन्न चिन्हों की मदद से रेलवे का सुरक्षित संचालन करने में मदद मिलती है. साथ ही यात्रियों को भी सुविधा होती है. कुछ चिन्ह पर शब्द लिखे रहते हैं, तो कुछ बिना शब्द के होते हैं. आज हम ‘H’ शब्द वाले चिन्ह के बारे में बताएंगे कि आखिर क्यों रेलवे द्वारा इस चिन्ह का प्रयोग क्यों किया जाता है और इसका क्या मतलब है.

क्या होता है ‘H’ का मतलब
भारतीय रेलवे में पटरियों के किनारे इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों में ‘H’ शब्द भी शामिल है. इस शब्द का इस्तेमाल लोको-पायलट के लिए होता है. रेलवे में ‘H’ का मतलब Halt होता है. यह विशेषतौर पर लोकल पैसेंजर ट्रेनों के लिए होता है. जब भी लोको-पायलट पैसेंजर ट्रेन चला रहे होते हैं, तो उस रूट पर इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. यह हॉल्ट स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर होता है, जिससे लोको-पायलट को पता चल जाता है कि आगे हाल्ट है, ऐसे में ट्रेन की रफ्तार धीमी करनी होगी.

क्या होता है हाल्ट स्टेशन
हॉल्ट का शाब्दिक अर्थ है पड़ाव. हाल्ट स्टेशन को गांव या फिर कस्बों में बनाया जाता है. रेलवे में हॉल्ट, ट्रेनों के वैसे पड़ाव को कहा जाता है, जहां कुछ ही ट्रेनें, खासकर साधारण पैसेंजर ट्रेनें ही रुका करती हैं. यहां अप और डाउन के अलावा एक्सट्रा रेलवे लाइन नहीं होती हैं. कई बार इमरजेंसी में या लाइन क्लियर नहीं हो तो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हॉल्ट पर रोकना पड़ता है.

W/L और सी/फा बोर्ड का मतलब
रेलवे ट्रैक के किनारे पीले रंग के बोर्ड पर लिखा W/L और सी/फा काफी महत्वपूर्ण है. इसका मतलब है सीटी बजाना. जी हां, ये बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक है. इसे आमतौर पर क्रॉसिंग से 250 मीटर की दुरी पर लगाया जाता है. इसमें अंग्रेजी में W/L और हिंदी में सी/फा लिखा होता है. मतलब सीटी बजाओ, आगे फाटक है.

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close