छपरा

SIR: सारण की मतदाता सूची से ‘भूत’, परदेसी और फर्जी वोटर होंगे आउट, 2.3 लाख नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू

91 हजार मृत, 1.11 लाख शिफ्टेड और 27 हजार डुप्लीकेट नाम चिन्हित

छपरा। सारण जिले में निर्वाचक नामावलियों के समेकन के लिए चल रहे Special Intensive Revision (SIR) अभियान का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। अंतिम दिन तक जिले में कुल 28 लाख 62 हजार 369 निर्वाचकों के एन्यूमरेशन फॉर्म डिजिटल रूप से अपलोड किए जा चुके हैं, जो कुल मतदाताओं का 91.33% है। अब शेष कार्य के रूप में डॉक्यूमेंटेशन और त्रुटियों के सुधार की प्रक्रिया पर ज़ोर दिया जा रहा है।

Saran Industrial Hub: सारण में 70 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल हब, युवाओं को मिलेगा रोजगार का सहारा

डेटा अवलोकन:

बिंदुआंकड़ा
कुल निर्वाचक31,34,108
डिजिटाइज्ड किए गए फॉर्म28,62,369
संभावित मृत91,388
संभावित स्थानांतरित (शिफ्टेड)1,11,406
दोहरी प्रविष्टि वाले नाम26,793
शेष अपलोड0 (पूर्ण)

निर्वाचक सूची से बाहर किए जाएंगे मृत, शिफ्टेड और डुप्लिकेट नाम

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, 91 हजार से अधिक मृत, 1.11 लाख से अधिक स्थायी रूप से स्थानांतरित, और लगभग 27 हजार दोहराए गए नामों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर SIR अभियान की समीक्षा की और कागजीकरण (डॉक्यूमेंटेशन) कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और सभी पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर विशेष बल दिया।

JPSC RESULT: सारण के लाल आकाश ने JPSC परीक्षा में पाई शानदार सफलता, बने जिला प्रोबेशन पदाधिकारी

1 अगस्त से ड्राफ्ट मतदाता सूची होगी प्रकाशित

1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके बाद 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। कोई भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल इस एक महीने की अवधि में सूची से नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकेगा।

सहयोगी तंत्र का सराहनीय योगदान

इस महाअभियान में जिले के बीएलए, वालंटियर्स, बीएलओ, सुपरवाइजर समेत संपूर्ण निर्वाचन टीम की मेहनत से सारण जिले ने शत-प्रतिशत फॉर्म अपलोड करने का लक्ष्य लगभग हासिल कर लिया है।

निर्वाचक सूची के अद्यतन के इस व्यापक कार्य ने सारण को बेहतर चुनावी पारदर्शिता और समावेशन की दिशा में एक नई उपलब्धि दिलाई है। आगामी विधानसभा चुनावों में यह अद्यतन सूची जिले की लोकतांत्रिक भागीदारी को और मजबूत बनाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close