सारण के दियारा इलाकों में डीएम-एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत दिघवारा एवम् सोनपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन हेतु उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रमसापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छितरचक गंगापार, प्राथमिक विद्यालय, गरीबापट्टी, मध्य विद्यालय, अकिलपुर अवस्थित मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा पहुंच पथ, मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा एवम् सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

साथ ही उक्त मतदान केंद्रों से संबद्ध स्थानीय मतदाताओं से वार्ता कर भेद्य टोलों एवम् अपना मत का प्रयोग करने में होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।
इसके साथ ही अकिलपुर थाना का स्थलीय निरीक्षण कर वहां के आधारभूत सुविधाओं के संबंध में उत्पन्न समस्याओं की जानकारी लेकर उक्त समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।