छपरा

गर्मी को लेकर छपरा से कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का होगा परिचालन

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन से ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का का परिचालन होगा। इस आशय की जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा की रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05721/05722 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार वाया सीवान,छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन कटिहार से 24 अप्रैल से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

05721 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार से 17.25 बजे प्रस्थान कर नौगछिया से 18.13 बजे, खगड़िया से 19.13 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.35 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.30 बजे, गोरखपुर से 02.55 बजे, बस्ती से 03.35 बजे, मनकापुर से 04.42 बजे, गोंडा से 05.30 बजे, सीतापुर से 08.55 बजे, चंदौसी से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 15.35 बजे, हापुड़ से 17.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.17 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05722 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.03 बजे, हापुड़ से 00.45 बजे, मुरादाबाद से 02.40 बजे, चंदौसी से 03.40 बजे, सीतापुर से 08.02 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, मनकापुर से 11.34 बजे, बस्ती से 12.33 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, सीवान से 16.40 बजे, छपरा से 18.15 बजे, हाजीपुर से 19.45 बजे, बरौनी से 22.05 बजे, खगड़िया से 22.53 बजे, नौगछिया से 23.50 बजे छूटकर तीसरे दिन कटिहार 01.30 बजे पहुँचेगी। इस गाडी में जी.एस.एल.आर/डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button