छपरा। छपरा में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मामला दाऊदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव की है। युवक का शव उसके घर के कमरे से बरामद हुआ। मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी अरुण शर्मा पिता तारकेश्वर शर्मा के रूप में हुई है। हत्या का आरोप मृतक के सगे भाई, भाभी और भतीजी पर है।
पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान मृतक के भाई राजकुमार शर्मा, भाभी चंदा देवी और भतीजी नीलू कुमारी के रूप में हुई है।
मृतक अपने ननिहाल में रहता था। ननिहाल में मिली एक कट्ठा जमीन को हड़पने की नीयत से हत्या की बात बताई जा रही है।मृतक के ममेरे भाई ने कहा कि मृतक कोलकाता में रहकर नौकरी करता था। एक सप्ताह पूर्व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए गांव आया था।
ननिहाल में मिले जमीन को लेकर बड़े भाई और भाभी से विवाद हुआ। मृतक के गर्दन पर जख्म के गहरे निशान है। पड़ोस के ममेरे भाई ने कहा कि सोमवार की सुबह में दोस्तों ने पूछताछ की तो उसके बड़े भाई और भाभी ने तबीयत खराब होने की बात कही, लेकिन बहुत देर बाद तक नहीं निकलने पर लोगों को शक हुआ तो दोस्त उसके पास पहुंचे।
तब परिजन आनाकानी करने लगे। घर में घुसकर दोस्तों ने देखा तो मृत हालत में देखा। शव को कपड़ों से ढंककर रखा गया था। युवक की हत्या रात में कर दी गई थी और शव सुबह 11 बजे देखा गया। बताया जा रहा कि मृतक की मां की दो वर्ष पहले ही मौत हो है। उनकी लाश भी कुएं से बरामद की गई थी। पिता पैतृक गांव रिविलगंज थाना क्षेत्र के नटवर सेमरिया गांव में रहते हैं।
दाउदपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में एक युवक की हत्या हुई है। मामले में युवक के परिजनों ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस तीन लोगों को से पूछताछ कर रही है। जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
Publisher & Editor-in-Chief