छपरा। शहर के श्यामचक आदर्श कॉलोनी स्थित संजीवनी संस्कार स्कूल में शनिवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक रंग में रंगोली बनाकर दीपावली मनाई गई। प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्र शामिल हुई।रंगोली प्रतियोगिता में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाया गया रंगोली आकर्षक था।
क्लास वन कृष्णा कुमार,क्लास वन के प्रियस कुमार, क्लास थ्री की शेर्या, क्लास वन आर्यन अंशु, क्लास टू के अंश पांडेय, क्लास टू के आदित्या, क्लास टू के लकी राज, क्लास वन की अंशिका एल्केजी ए की तृषा शर्मा, क्लास 4 की वैष्णवी, युकेजी की शुरभि सिंह, एलकेजी ए के छात्रों ने एक से एक आकर्षक घेरवनदा, मोमबती, दीया, पेंटिग बनाई।
विद्यालय के प्रचार्य रणजीत भगत ने कहा की कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में कला के प्रति रूचि जागृत होती है साथ ही उनके मानसिक चेतना का विकास होता है. इस मौके पर रंजीत भगत प्राचार्य ,रितु कुमारी ,ज्योति सिंह, ममता कुमारी, प्रकाश गोस्वामी ,कुमारी कल्पना, शिशीर श्रीवास्तव, जन्मेजय सिंह, संदीप शर्मा,सीमा मिश्रा,सुरभि कुमारी साबिया,पूजा कुमारी,कमलेश कुमार मौजूद थे।
Publisher & Editor-in-Chief