छपरा। महापर्व छठ पूजा के दौरान स्पेशल ट्रेनों के संचालन के दौरान सतर्कता बरतने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बनारस- छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के अंत में मंडल रेल प्रबंधक छपरा जं पहुँचे और उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित-अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई, वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरा उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर गाड़ियों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।
इसके उपरान्त उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों की सेफ्टी के मुकम्मल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचिंग डिपो में अनुरक्षित किये जाने वाले रैकों,में सभी प्रकार के सेफ़्टी मेजर्स का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आधुनिक एलएचबी कोंचों में स्मोक डिटेक्टर, फायर डिटेक्टर और अलार्म का परीक्षण किया और दुरुस्त पाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अनुरक्षित होने वाले गाड़ियों के रैकों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान एवं नए संरक्षा सुधारों के प्रति ज्ञान को परखा ।
उन्होंने कोचिंग डिपो में किये जाने वाले रैकों के अनुरक्षण की गुड़वत्ता के स्तर को परखा और सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ को दोहराया गया । इस दौरान कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों के ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ,वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह ,वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गति शक्ति) आईसी सुभाष सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief