Action will be taken against those playing obscene and inflammatory songs during Shiv procession in Chhapra

छपरा में शिव बारात के दौरान अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

छपरा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। श्री राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष इंजीनियर चाँदनी प्रकाश ने गुरुवार को सदर एसडीओ संजय राय से मुलाकात कर महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस में उपयोग होने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रो और वाद्य यंत्रो के उपयोग करने को लेकर पत्र लिखकर मांग की. इसके बाद सदर एसडीओ संजय राय ने शिवरात्रि पर निकल जाने वाले वाले जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्रो और वाद्य यंत्र के इस्तेमाल को लेकर अनुमति दी।

सदर एसडीओ संजय राय ने कहा कि शिव बारात यात्रा में किसी प्रकार के अश्लील गानों व भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ बड़े रूप से आर्थिक दंड लगाए जाएंगे।

श्री राम जानकी मंदिर समिति की अध्यक्ष चांदनी प्रकाश ने बताया कि हर साल शहर में शिव बारात श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा निकाली जाती है इस बार भी समिति ने पूरी तैयारी की है। शहर में इस बार शिव रात्रि के अवसर पर कुछ नया और बेहतर देखने को मिलेगा।

उन्होंने विधि व्यवस्था को बनाए रखने और प्रशासन से सहयोग की अपील की, उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर इस बार श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा शहर में 51 झांकियां निकाली जाएंगी.

इसके अलावें शिव बारात में बैंड बाजा, हाथी घोड़े ऊंट व बड़ी संख्या में पूरे शहरवासी शामिल होंगे.