छपरा

Chhapra News: शहीद शंभू यादव की शहादत को CRPF के जवानों ने दी श्रद्धांजलि

कर्तव्य पर न्योछावर हुए जवान को मिला पूरा गांव का सम्मान

छपरा। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआरपीएफ के शहीद जवान शंभू प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया गया। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मोहब्बत परसा पंचायत के रेपुरा गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद के परिजन, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और मुजफ्फरपुर से आई CRPF टीम ने भाग लिया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शहीद की पत्नी मालती कुमारी ने सबसे पहले उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर टीम के साथ-साथ पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि बुलबुल मिश्रा और जिला पार्षद गुड्डू शाह भी उपस्थित रहे।

advertisement

Railway News: IRCTC की AI बोट सिस्टम से दलालों को झटका, एक मिनट में बुक होगा 31 हजार रेलवे टिकट

कर्तव्य पथ पर शहीद हुए थे जवान शंभू यादव

सीआरपीएफ टीम के सब-इंस्पेक्टर एक मुखर्जी ने बताया कि वे सीआरपीएफ डीआईजी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जवान शंभू प्रसाद यादव की 18 मई 1998 को पटना के बिक्रमगंज पाली में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति प्राप्त हुई थी। वे कांस्टेबल पद पर तैनात थे और अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।

advertisement

मुखर्जी ने कहा, “शहीद जवान की शहादत को नमन करते हुए हम उनके परिवार से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुन रहे हैं और वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी भेजी जाएगी।”

Chhapra News: छपरा को मिला बड़ा तोहफा, पांच एकड़ भूमि पर बनेगा केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी

 

परिजनों ने रखीं मांगें, टीम ने दिया आश्वासन

शहीद के बड़े भाई और सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा, “हमारी मांग है कि शहीद के नाम पर पेट्रोल पंप आवंटन हो और उनकी पत्नी की पेंशन में हो रही कटौती को रोका जाए।” उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ टीम ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है और समाधान का आश्वासन दिया है।

शहीद के इकलौते पुत्र सुमंत कुमार यादव भी वर्तमान में सीआरपीएफ में मणिपुर में तैनात हैं और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए देश सेवा में समर्पित हैं।

इस अवसर पर पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि बुलबुल मिश्रा ने कहा, “हमारे गांव के शंभू यादव जैसे जवानों पर पूरे समाज को गर्व है। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।” जिला पार्षद गुड्डू शाह ने कहा कि “परिवार की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखकर जल्द से जल्द पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा।”

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस श्रद्धांजलि सभा में अंकुश शर्मा (सिपाही), नरेन्द्र सिंह (हेड कांस्टेबल), अनिल कुमार, नीरज कुमार सिंह, लालजी चतुर्वेदी (कांस्टेबल), शहीद के पिता मुसाफिर यादव, भाई अर्जुन यादव, पंचायत प्रतिनिधि बुलबुल मिश्रा, जिला पार्षद गुड्डू शाह, स्थानीय लोग गुड्डू तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी, पंकज यादव, अशोक यादव, कमलेश यादव, उमंग यादव, अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close