सारण में 18.73 करोड़ की लागत से 207 जगहों पर खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 638 करोड़ 27 लाख रु० की लागत से खेलों के विकास के लिए बिहार के 533 प्रखण्डों के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदानों के निर्माण का कार्यारम्भ किया गया। सारण जिला के 180 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 207 स्थलों पर खेल मैदान के निर्माण का भी कार्यारम्भ किया गया है।

इसी क्रम में 18 करोड़ 73 लाख रू० की लागत से सारण जिला अंतर्गत 180 ग्राम पंचायतों के 207 स्थानों पर मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें अमनौर-10, बनियापुर-20, छपरा सदर-07, दरियापुर 18, दिघवारा-04, एकमा-12, गड़खा-12, इसुआपुर-18, जलालपुर 12, लहलादपुर-05, मकेर-06, मांझी-13, मढ़ौरा 13, मशरख 17, नगरा-05, पानापुर-08, परसा-07, रिविलगंज-05, सोनपुर-07 तथा तरैया-08 खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है।

जिला में विकसित कराये जा रहे खेल मैदानों में ये खेल सुविधाएँ विकसित की जा रही है।

(1) 207 Running Track

(2) 24 फुटबॉल मैदान

(3) 207 बॉलीवॉल कोर्ट

(4) 207 बास्केट बॉल कोर्ट

(5) 207 बैडमिंटन कोर्ट

(6) 100 हाईजम्प ट्रैक

(7) 99 लॉगजम्प ट्रैक

(8) 80 खोखो कोर्ट

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया गया जहाँ जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, निदेशक डीआरडीए कय्यूम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।