सारण में 183 करोड़ की लागत से 11 प्रखंडों में बनेंगे अत्याधुनिक प्रखंड-अंचल कार्यालय भवन
एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं

Construction of Block Office Building: सारण जिले में वर्षों से जर्जर, पुराने और सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों की तस्वीर अब पूरी तरह बदलने जा रही है। जिला प्रशासन और राज्य सरकार की पहल पर जिले के 11 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों के लिए नए, अत्याधुनिक और सुविधायुक्त भवनों का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर कुल 183 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
Saran Crime News: सारण में घर में घूसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए लगभग 16 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। भवन निर्माण एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कई प्रखंडों में निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है, जबकि अन्य स्थानों पर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
इन 11 प्रखंडों में बनेंगे नए भवन
जिन प्रखंड व अंचल कार्यालयों के लिए नए भवनों का निर्माण किया जाएगा, उनमें दिघवारा, परसा, एकमा, मढ़ौरा, बनियापुर, गड़खा, तरैया, दरियापुर, सोनपुर, मांझी सहित अन्य प्रखंड शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर वर्तमान में संचालित कार्यालय अत्यंत पुराने, तंग और जर्जर अवस्था में हैं, जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को कार्यों के निष्पादन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
छपरा में पॉक्सो कांड में 2 अभियुक्तों को अदालत ने दी आजीवन कारावास की सजा
जानकारी के अनुसार, जिले के कई प्रखंड व अंचल कार्यालय आज़ादी के समय या उसके आसपास निर्मित किए गए थे, जो अब अपनी उपयोगी आयु पूरी कर चुके हैं। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकना, दीवारों में दरारें, बैठने की समुचित व्यवस्था का अभाव और महत्वपूर्ण अभिलेखों के सुरक्षित रख-रखाव में कठिनाई जैसी समस्याएं आम थीं। इन परिस्थितियों में कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी अपने काम के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे नए कार्यालय भवन
नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन तीन मंजिला होंगे और पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेंगे। इनमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कक्ष, सुरक्षित रिकॉर्ड रूम, आम जनता के लिए प्रतीक्षालय, डिजिटल सेवा काउंटर, बैठक कक्ष, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, निर्बाध बिजली-पानी की व्यवस्था तथा पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इन सुविधाओं के माध्यम से न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी, बल्कि आम नागरिकों को भी एक ही छत के नीचे बेहतर और सुलभ सेवाएं मिल सकेंगी।
परसा में शुरू हुआ निर्माण कार्य
परसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यहां पुराने और जर्जर भवन को हटाकर आधुनिक ढांचे का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नया भवन प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कुल मिलाकर, सारण जिले में प्रखंड और अंचल कार्यालयों के नए भवनों का निर्माण प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में जिले की कार्यसंस्कृति और जनसेवा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







