छपरा। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के युवक की लुधियाना में ड्यूटी जाने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी बिदा राय का 28 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार यादव हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। मृतक लुधियाना में ही परिवार के साथ रहकर होटल में मैनेजर के पद पर काम करता हैं वहीं पर ड्यूटी पर जाने के दौरान रेलवे फाटक के पास कटे हालत में पाया गया।
मौके पर पहुंची रेल जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही कराते हुए परिजनों को सौंप दिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था जो बीते सप्ताह ही पहले गांव से लुधियाना गया था। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया है।
Publisher & Editor-in-Chief