होली त्यौहार को लेकर छपरा-सिकन्दराबाद होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा : रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु 05051/05052 छपरा-सिकन्दराबाद-छपरा होली विषेष गाड़ी का संचलन 30 मार्च शनिवार को छपरा से तथा 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को सिकन्दराबाद से 01 फेरे के लिये किया जायेगा।
05051 छपरा-सिकन्दराबाद होली विषेष गाड़ी 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को छपरा से 03.50 बजे प्रस्थान कर सीवान से 04.45 बजे, थावे से 05.25 बजे, तमकुही रोड से 06.02 बजे, पडरौना से 06.37 बजे, कप्तानगंज से 07.25 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐषबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, ऊरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारषाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम् से 12.01 बजे तथा काजीपेट से 13.27 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 16.35 बजे पहुॅेचेगी।

वापसी यात्रा में 05052 सिकन्दराबाद-छपरा होली विषेष गाड़ी 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को सिकन्दराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम् से 00.32 बजे, बेल्लमपल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारषाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 21.20 बजे, ऊरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐषबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 07.52 बजे, गोरखपुर से 09.05 बजे, कप्तानगंज से 10.10 बजे, पडरौना से 10.47 बजे, तमकुही रोड से 11.20 बजे, थावे से 12.10 बजे तथा सीवान से 13.10 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकरी अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी ने दी।