छपराराजनीति

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले जनसुराज को बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव संतोष महतो VIP पार्टी में हुए शामिल

सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में हुए शामिल

छपरा । बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। बुधवार को छपरा में जन सुराज पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष महतो ने पार्टी छोड़कर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का दामन थाम लिया। उन्होंने ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में तरैया सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में हुए शामिल

तरैया के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने संतोष महतो को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर संतोष महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंच पर मौजूद थे। उनके पार्टी में आने से VIP को तरैया समेत पूरे सारण क्षेत्र में राजनीतिक मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।

जन सुराज में उपेक्षा से थे आहत

पार्टी छोड़ने के कारणों को साझा करते हुए संतोष महतो ने कहा, “जन सुराज में लंबे समय से काम कर रहे जमीनी कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है। नौकरशाही पृष्ठभूमि से आए कुछ लोग संगठन को मनमाने ढंग से चला रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है। ऐसे माहौल में अब रहना संभव नहीं था।”

उन्होंने आगे कहा कि VIP में उन्हें न सिर्फ सम्मान मिला है, बल्कि जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों पर काम करने का अवसर भी मिलेगा।

तरैया से लड़ेंगे चुनाव, जीत का जताया दावा

संतोष महतो ने यह भी घोषणा की कि वे महागठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में तरैया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वे इस बार जीत दर्ज कर महागठबंधन को मजबूती प्रदान करेंगे।

VIP को संगठनात्मक मजबूती: साहनी

इस मौके पर VIP प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा, “संतोष महतो जैसे जमीनी नेता के पार्टी में आने से VIP को संगठनात्मक स्तर पर मजबूती मिलेगी। हम अति पिछड़ा वर्ग के अधिकारों और राजनीतिक भागीदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। VIP शुरू से महागठबंधन का हिस्सा रही है और आगामी चुनाव में मजबूती से मैदान में उतरेगी।”

उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस युवाओं और हाशिए पर खड़े समुदायों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने पर है। VIP की विचारधारा लालू प्रसाद यादव की सोच से प्रेरित है और हम सामाजिक न्याय की लड़ाई को और धार देंगे।

संतोष महतो का VIP में शामिल होना न केवल जन सुराज के लिए बड़ा नुकसान है, बल्कि तरैया विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तस्वीर को भी बदल सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महतो VIP के बैनर तले तरैया में कितना जन समर्थन जुटा पाते हैं और आगामी चुनावी समर में उनकी रणनीति कितनी कारगर साबित होती है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close