छपरा

सारण DM ने मत्स्य पालकों के बीच साइकिल और आइस बॉक्स का किया वितरण

छपरा : सारण के डीएम अमन समीर ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत साइकिल व आइस बॉक्स का 15 लोगो के बीच वितरण किया गया। इस योजना के तहत 40% अनुदान पर एवं महिलाओं को 60% अनुदान पर साइकिल स आइस बॉक्स का वितरण किया गय।

जिला पदाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की यह सरकार के द्वारा चलाई गई योजना से स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक मछलियों को उपभोक्ताओं के बीच पहुंचने में कारगर सिद्ध होगा। जिले में मत्स्य का उत्पादन जितने तेजी से हो रही है उसके लिए बाजार का होना आवश्यक है सरकार इसके लिए लगातार प्रयत्नशील है।

advertisement

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के अलावा प्रदीप कुमार जिला मत्स्य पदाधिकारी, नरेंद्र कुमार, अमृता रंजन, आस्था मिश्रा, चंचल, अख्तर हुसैन, राजू कुमार मत्स्य विकास पदाधिकारी, अंकित कुमार, राम विचार मांझी मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, श्रवण पंडित कनिय अभियंता, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button