सारण DM के नेतृत्व में डोरीगंज इलाके में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ चलाया गया अभियान

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अवैध बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों के विरुद्ध भी हुई एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई

बालू के अवैध कारोबार के पूरी तरह बंद हो जाने तक इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी- जिला पदाधिकारी
छपरा: जिला पदाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में अवैध खनन, भंडारण,ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम हेतु डोरीगंज थाना अंतर्गत दरियावगंज, बंगाली घाट, लोदीपुर इलाकों में सघन छापामारी करते हुए 21 ट्रक, 09 लोडर, 04 ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ 24 लोगों की गिरफ्तारी की गयी। बालू के अवैध खनन भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के साथ परिवहन करने वाले लोगों पर एफ एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की गई इसमें लोदीपुर में 19 जमीन मालिक चिरांद बदलपुरा में 38 एवं ब्रह्मपुरा में 14 जमीन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

करोड़ों रुपए के बालू को जब्त करने के साथ खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी सारण ने स्पष्ट एवं कड़े शब्दों में कहा है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार तब तक की जाती रहेगी जब तक कि अवैध बालू का भंडारण ,परिवहन पूरी तरह बंद ना हो जाए।

जिला पदाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण, वरीय पदाधिकारीगणों के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल ने आज सुबह 4:00 बजे से लगभग 12:00 अपराहन तक लगातार छापामारी के कार्य को अंजाम दिया।छापेमारी के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता डॉ गगन अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर के साथ जिले के विभिन्न थानों के बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।