बेहतर शिक्षा, जागरूकता और एकजुटता से हीं एक बेहतर व शसक्त सामाज का निर्माण संभव: राहुल कुमार यादव

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। गरखा प्रखंड क्षेत्र के अम्बेडकर टोला कदना में अम्बेडकर कल्याण विकास मिशन के तत्वावधान में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. अध्यक्षता मनोहर कुमार राम ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छात्र-युवा नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर हमेशा से आमजनों, दबे-कुचले, गरीबों, दलित-आदिवासियों, वंचितों, महिलाओं के हक और अधिकारों व उनके उत्थान के लिए संघर्षरत रहे. आज आजादी के सात दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सामाजिक समानता, आमजनों तक सुलभ शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के साधन विकसित नहीं हो सके हैं.

आज बाबा साहेब के संविधान पर खतरा उत्पन्न हो गया है. इसे हर हाल में संगठित व संकल्पित होकर संविधान विरोधी शक्तियों को नेस्तनाबूद करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा, जागरूकता और एकजुटता से हीं एक बेहतर व शसक्त सामाज का निर्माण संभव है.
अंत में मौजूद सभी लोगों ने मिलकर आमजनों को शिक्षित व जागरूक कर संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों का देश बनाए जाने का संकल्प लिया.

जयंती कार्यक्रम में दंडाधिकारी के रूप में शिवजी पासवान (प्रखंड कृषि पदाधिकारी, गरखा), धर्मनाथ राम, मनोहर कुमार राम, सतेन्द्र कुमार मांझी, रामविनोद राम, संजय प्रसाद, उमेश राम, नवीन कुमार आजाद, अजय दास, विशाल कुमार, सुचिन्दर निराला, मुरलीधर कुमार राम, रामविनय राम, बिट्टू कुमार, सुशील कुमार, साजन कूमार, राजा महतो, विकास यादव, राजू यादव, संतोष शर्मा, आभा देवी, खूशबू कुमारी, खुशी कुमारी, मोनी कुमारी, अभिषेक रावन, नीतीश रावन, आकाश कुमार सहित, दर्जनों मौजूद थे.