छपरा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशिष ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के 170 शराब माफियाओं के खिलाफ सीसीए-3 की कार्रवाई की है। साथ हीं सभी को प्रतिदिन नजदीकी थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है।
एसपी ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध अधिनियम के अनुपालन में अवैध शराब के निर्माण, क्रय-विक्रय एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शराब कारोबारियों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गयी है। साथ हीं प्रतिदिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है।
यहां देखें सूची
Publisher & Editor-in-Chief