छपरा। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की शुरूआत हो चुकी है। मेला में प्रतिदिन विभिन्न विभागों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। संध्याकालीन कार्यक्रम के तहत भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, सारण के सहयोग से रुस के 15 सदस्यीय राज्य सम्मानित लोक नृत्य समूह सेवर्नी जोरी का रुस के लोक नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति दी गयी।
कार्यक्रम का आयोजन ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी एवं क्षेत्रीय निदेशक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, बिहार एवं झारखंड के परिकल्पनाओं के द्वारा किया गया।
Publisher & Editor-in-Chief