छपरा में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल का गेट तोड़ा, स्थिति तनावपूर्ण, मौके पर पहुंचे DIG-SP और डीएम

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के मशरक के सोनौली गांव में धार्मिक स्थल की गेट तोड़ने पर तनाव की स्थिति बन गई है। सूचना मिलने पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह,डीएसपी अमरनाथ, सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार और मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे।

वहीं गांव में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर मामले में समाधान कराया। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की मौजूदगी में क्षतिग्रस्त गेट का मरम्मत कराया गया। वहीं सारण डीआईजी नीलेश कुमार, डीएम अमन समीर, एसपी कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल की और उपस्थित लोगों को उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

डीआईजी नीलेश कुमार ने कहा कि गांवों की शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर हैं जिन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी तरह की अवांछनीय तत्वों की सूचना उन्हें दें पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने सारण एसपी को निर्देशित किया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें। वहीं मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की।