करियर – शिक्षाछपरा

CUET-UG Result: छपरा के AND स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने CUET-UG परीक्षा में मारी बाजी

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर

छपरा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कल दिनांक 4 जुलाई 2025 को घोषित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 के परिणाम में आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल, खलपुरा के आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि “इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी 10+2 की पढ़ाई एएनडी स्कूल से ही पूरी की और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई करने का उन्हें सीयूईटी में सीधा लाभ मिला। यह प्रदर्शन न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि सारण जिले के लिए भी प्रेरणास्पद है।”

ये भी पढें:

advertisement

Special Train: अब छपरा जंक्शन होकर देवघर के लिए रोज चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन होगा आसान

📊 CUET 2025  – छात्रों का प्रदर्शन

क्रमांकछात्र का नामपिता का नामस्थानसंकायप्राप्त अंक
1दिव्यांशु प्रवीरअरुण कुमार सिंहखलपुरावाणिज्य966
2नारायण कुमारअनिल कुमारभैरोपुर निजामतवाणिज्य863.9
3अनिकेत कुमारसुमन कुमारलोदीपुर चिरांदवाणिज्य792.2
4आदित्य आनंदशैलेन्द्र कुमार सिंहनेहरू चौकगणित760.3
5आर्यन शेखरचंद्रशेखर सिंहअवधपुरागणित535.25
6कल्पना कुमारीहरिबल्लभ कुमारतेलपा पावरहाउसजीव विज्ञान672.34
7प्रिंस कुमार गुप्ताधर्मनाथ प्रसाद गुप्तामहाराजगंजजीव विज्ञान644.4

मार्गदर्शन और छात्रों की मेहनत का संयुक्त परिणाम

“एएनडी स्कूल उन छात्रों के लिए एक मजबूत आधार बन चुका है जो उच्च शिक्षा की प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश की तैयारी 10+2 के साथ ही करना चाहते हैं। यह सफलता हमारे मार्गदर्शन और छात्रों की मेहनत का संयुक्त परिणाम है।” अनीता सिंह, विद्यालय की सचिव

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में खुशी का माहौल देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने इन होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close