सारण में कर्तव्यहीनता पर कड़ी कार्रवाई, ड्यूटी से गायब 7 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन
एसएसपी ने जताई सख्ती, 5 दिन में जवाब देने का निर्देश

छपरा। दशहरा पर्व 2025 के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिलेभर में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। लेकिन ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतते हुए कुल 7 पुलिस पदाधिकारी बिना अनुमति के ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन धारित (रोक) कर दिया है।
जांच में सामने आया मामला
01 अक्टूबर 2025 को अनुमंडल सदर-01 के जाँच पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में निम्नलिखित पुलिसकर्मी ड्यूटी से अनधिकृत अनुपस्थित पाए गए।
01. साहेबगंज चौक से अनुपस्थित :
- 1. पु॰अ॰नि॰ विरेंद्र मांझी (व्यवहार न्यायालय, सारण)
- प्र॰पु॰अ॰नि॰ शैलेन्द्र कुमार (पुलिस कार्यालय, सारण)
- म॰सि॰/129 टुन्नी कुमारी (पुलिस केन्द्र, सारण)
- म॰सि॰/149 ममता कुमारी (पुलिस केन्द्र, सारण)
02. सोनारपट्टी चौक से अनुपस्थित :
- म॰सि॰/750 बृजकिशोरी (पुलिस केन्द्र, सारण)
जमा मस्जिद से अनुपस्थित :
- म॰सि॰/1737 सलोचना कुमारी (पुलिस केन्द्र, सारण)
- म॰सि॰/615 मानो कुमारी (पुलिस केन्द्र, सारण)
एसएसपी ने जताई सख्ती, 5 दिन में जवाब देने का निर्देश
सभी पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता, आदेश उल्लंघन और कर्तव्य की घोर लापरवाही का दोषी मानते हुए तत्काल वेतन रोके जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही 5 दिनों के भीतर कारण-पत्र (स्पष्टीकरण) देने का निर्देश दिया गया है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:
सारण एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि विधि-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी में शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। भविष्य में भी अगर कोई पुलिसकर्मी आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।