छपरा के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका, एक बार फिर लगेगा रोजगार मेला

करियर – शिक्षा छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका मिल रहा है।  श्रम संसाधन विभाग ,अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के तत्वाधान में 14 नवम्बर 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति  के नजदीक, सांढा, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, रेडिएंट आईटीआई के बगल में) एक दिवसीय रोजगार -सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में डिप्लोमा अपरेंटिस‌ ट्रेनी के 40 रिक्त पद हेतु चयन होगा। रिक्त पदों पर TS RECH SUN RAJASTHAN.PVT LTD  नियोक्ता कंपनी के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वर्ष-2019, 2020, 2021, 2022 एवं 2023 में मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल से पॉलीटेक्निक पास आउट होना अनिवार्य है एवं उम्र 18 से 26 वर्ष  रखी गई थी l  वेतनमान 14,000 प्लस इंसेंटिव होगा। जॉब लोकेशन राजस्थान रखा गया है।

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , फोटो ,आधार कार्ड के साथ आएंगे। नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो l नियोजनालय में  निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है।

कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि इस पोर्टल पर अपना निबंधन हर हाल करा लेंगे। शिविर में भी ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया की व्यवस्था रहेगी।