छपरा के दानिश ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीता रजत पदक

खेल छपरा

छपरा। सारण के लाल दानिश ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। कोयंबटूर ,तमिलनाडु में 7 नवंबर से 10 नवंबर तक चल रहे नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में छपरा के मो. कादिर ने हैमर थ्रो इवेंट में रजत पदक जीता है ।

मो कादिर उर्फ दानिश के कोच शक्ति सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेन्द्र राय एवं बिहार पुलिस के डीजी रविन्द्र शंकरण के प्रयास से पटना में पिछले एक वर्ष से खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा है।

जिसके फलस्वरूप सारण जिले के छपरा दहियावां निवासी शोएब अहमद एवं नसरीन खातून के पुत्र मो कादिर ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम पूरे देश में रौशन किया है। बिहार सरकार लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलो के माध्यम से खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक प्रयास कर रही है।