पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के पुण्यथिति पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वस्थ्य जांच शिविर का होगा आयोजन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

छपरा: जिले के मढ़ौरा के पूर्व स्थानीय विधायक स्व यदुवंशी राय के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा। और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वस्थ्य जांच के लिए शिविर का अयोजन किया जायेगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेस्टलिटी हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि मेरे पिता पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के पुण्यतिथि पर शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 12 सितंबर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस निशुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से वैसे लोगों के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है जो रात दिन मेहनत करते रहते है और पैसे के अभाव कहे या मजबूरी में अपना ईलाज नहीं करा पाते है। जैसे ऑटो चालक, रिक्सा चालक, सब्ज़ी विक्रेता, फल विक्रेता, सफाईकर्मी, ठेला चालक, घर मे सफाई करने वाले खाना बनाने वाले कर्मी, मकान बनाने वाले दैनिक मजदूरों के लिए यह शिविर आयोजित होगा।

जांच में फाइब्रोस्कैन, लिबर जांच, (पीएफटी) फेफड़ा जांच, ईसीजी, हृदय जांच, (एबीपीएम), 24 घंटे या एम्बुलेटरी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, (होल्टर मॉनिटर) हृदय जांच, (बीएमडी) हड्डियों का मशीन द्वारा जांच, (न्यूरोपैथी) शुगर के मरीज का नस जांच,(एचबीए1सी) शुगर का सबसे विश्वसनीय जांच (यूरिक एसिड टेस्ट) इस टेस्ट का इस्तेमाल किडनी की पथरी, किडनी फेल्योर और गाउटी आर्थराइटिस जैसी अत्याधुनिक जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध। कराई जाएगी। व जांच कर दवा वितरण भी किया जायेगा।