छपरा। सोनपुर के रमना मैदान में पुलिस के निगरानी में रखे गए एक ट्रक को चोरों ने गायब कर दिया। इसे लेकर सोनपुर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सोनपुर थाना परिसर के समीप जगह नहीं होने के कारण अवैध बालू लदा या दुर्घटना से संबंधित जब्त बाहन को रमना मैदान परिसर में ही रखा जाता है।
थाना अध्यक्ष ने बताया है कि मेरे थाना अध्यक्ष के पद पर पदस्थापित होने के पश्चात थाना मलखाना एवं जब्त सामान के सुरक्षा हेतु मेरे द्वारा रमना मैदान परिसर में रखे गए जब्त वाहनों के सुरक्षा निगरानी हेतु 3 गृह रक्षक वाहिनी को आदेश पत्र निर्गत किया गया था एवं मेरे द्वारा सतत रूप से चौकसी बरतने हेतु निर्देश भी दिया जाता रहा है।
Publisher & Editor-in-Chief