छपरा
18 फरवरी से एकमा के बसतपुर में शुरू होगा श्रीहनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ


छपरा जिला के एकमा प्रखंड के एकसार पंचायत के बसतपुर गांव में पांच दिवसीय श्रीहनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 18 फरवरी से आरंभ होने जा रहा है।
नवनिर्मित हनुमान मंदिर में वीर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 18 फरवरी को भव्य कलश यात्रा होगी और उसके बाद मंडप प्रवेशम का आयोजन होगा।
advertisement
19 को जलाधिवास के बाद 20 को पुष्पाधिवास होगा। इसके बाद 21 फरवरी को नगर परिभ्रमण और 22 को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सह पूर्णाहुति का आयोजन होना है। इस दौरान प्रतिदिन शाम छह बजे से प्रवचन और रात्रि 8:30 बजे से रामलीला का भी आयोजन होगा।
advertisement
