
छपरा : छपरा में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर गाजा-बाजा के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। छपरा के सलेमपुर स्थित यादव छात्रावास में आयोजन समिति द्वारा लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव ने की। इस अवसर पर बिहार विधानपार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि समारोह में सारण प्रमण्डल के तीनों जिलों सारण, सिवान एवं गोपालगंज के यादव जनप्रतिनिधियों खासकर युवाओं को आमंत्रित कर यादवों के त्याग और बलिदान से सिख लेने का प्रयास किया जाना चाहिए।
पूर्व मंत्री उदित राय का कहना था कि सारण की महान अतिथि सत्कार की परंपरा को कायम रखते हुए सभी प्रतिनिधियों को बढ़िया से बढ़िया खानपान और उनके आवासन की व्यवस्था की जानी चाहिए।




सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
तैयारी समिति की बैठक में आज यह भी निर्णय किया गया कि देश भर से आये प्रतिनिधियों के मनोरंजन के लिए उत्तर बिहार एवं सारण की सांस्कृतिक विरासत के अनुसार गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसमें बटोहिया, फिरंगिया एवं भिखारी ठाकुर की विदेशिया की खास प्रस्तुति सम्मिलित होगी। बैठक में प्रचार-प्रसार एवं मीडिया प्रबंधन के लिए समिति का गठन करते हुए शहर एवं जिले के प्रमुख चौराहों पर फ्लैक्स एवं होडिंग लगाने का भी निर्णय लिया गया।
शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के सम्पादक मण्डल के सदस्य डॉ. दिनेश पाल ने बताया कि स्मारिका के लिए पर्याप्त संख्या में आलेख एवं अन्य सामग्रियाँ प्राप्त हो चुकी हैं, जिन्हें ससमय प्रकाशित कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी सदस्यों ने समारोह की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया।
सौ वर्ष पहले हुआ था यादव महासभा का सम्मेलन
ज्ञातव्य हो कि छपरा शहर के सलेमपुर में आज से सौ वर्ष पहले 1925 में यादव महासभा का सम्मेलन हुआ था, जिसकी स्मृति में इस शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में भाग लेने के लिए अबतक देश के बिहार सहित इक्कीस राज्यों के प्रतिनिधियों यथा उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बंगाल, तेलांगना, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा, असम एवं अरुणाचल प्रदेश के यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा महासचिव की स्वीकृति मिल चुकी है।
समारोह में शामिल होने वालों में प्राध्यापक, अधिवक्ता, इंजीनियर, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, सेवानिवृत्त न्यायधीश, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं खेल तथा संस्कृति क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं। आज की बैठक में प्राचार्य सह प्रधान महासचिव अरुण यादव तथा अरविंद कुमार यादव, विक्की आनंद, महेश प्रसाद, विजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. कामेश्वर प्रसाद राय, अधिवक्ता शम्भू प्रसाद, अजित कुमार, सिकंदर कुमार, सौरभ सनी, पंकज कुमार, लालबदन राय, प्रो. अत्रिनन्दन अत्रेय, रामाधार राय आदि सम्मिलित थे।
Publisher & Editor-in-Chief