छपरा। बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू होने वाला है।20 अगस्त से बिहार में जमीन सर्वे शुरू हो रहा है इससे पहले आकर अपने जमीन को बचाना होगा कैसे जमीन है जिनका कागज नहीं है और वह जमीन को आप इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर अपने जमीन का मालिक आना है पानी के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को दिखाना होगा पूरे बिहार भर में जमीनी विवाद मामले को खत्म करने के लिए जमीन सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है तो चलिए जानते हैं क्या-क्या डॉक्यूमेंट लेंगे जो जमीन का कागज नहीं है उसके लिए क्या करना होगा।
बिहार में 20 अगस्त से जमीन सर्वे का काम शुरू हो रहा है इसमें 177 तरह के चीजों की लिस्ट बनाई गई है जिसमें जमीन की पूरी जानकारी मिलेगी जमीन सरकारी है या प्राइवेट जमीन खेती योग है या फिर बंजारा है यह सर्वे में सारा दर्ज किया जाएगा।
दादा या पर दादा जमीन में क्या-क्या लगेगा
कई ऐसी भूमि के मालिक हैं जिनके पास दादा या पर दादा का जमीन है उनके पास जमीन का कागज नहीं है उन लोगों के लिए क्या करना होगा अगर आपका भी जमीन दादा या परदादा का नाम बहुत पहले का है जैसे अगर 1985 यह 2000 ई से पहले का है तो उसे जमीन का केवल और वंशावली जरूर बनवाने ताकि आगे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना जमीन का केवल करंट का होना चाहिए ।
जमीन मालिकों को अपने साथ लाने होंगे ये कागजात
जमीन सर्वे जमीन सर्वे के दौरान मालिकों को स्पष्ट रूप से चिन्हित करना होगा और जमीन का विवरण प्रपत्र 2 में भरकर शिविर कार्यालय में जमा करना होगा। इसके साथ ही, उन्हें जमाबंदी संख्या का विवरण, मालगुजारी रसीद की छाया प्रति, खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो), मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु तिथि/मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी, वारिस होने का प्रमाण पत्र, वंशावली प्रपत्र 3 (I), प्रपत्र 7 और L.P.M. जैसे दस्तावेज़ भी जमा करने होंगे।
यह सारी कागजात को विशेष सर्वेक्षण यानी अमीन को दिखाना होगा उसके बाद आपका जमीन का सर्वे किया जाएगा जमीन सर्वे की प्रक्रिया बिहार के कई जिलों में अब समाप्त भी होने जा रही है तो कई जिलों में अब शुरू भी होने जा रही है हर प्रखंड का अलग-अलग समय अनुसार किया जा रहा है एक प्रखंड में जितने गांव हैं सभी गांव को एक बार में सर्वे किया जाएगा अगर आपका जिला में अभी तक शुरू नहीं हुआ है तो जल्द आपके जिले में भी शुरू हो जाएंगे।
कहीं ऐसा जमीन है जिस पर मुकदमे चल रहे हैं वैसे जमीन का कोर्ट के द्वारा आदेश के अनुसार ही जमीन पर सर्वे किया जाएगा यानी जिस पक्ष में कोर्ट का आदेश होगा इस पक्ष को जमीन का दिया जाएगा एवं सर्वे किया जाएगा
20 अगस्त से जमीन सर्वे शुरू
बिहार राज्य में सभी 45000 से अधिक गांव में जमीन सर्वे का काम की प्रक्रिया 20 अगस्त अगस्त शुरू होने जा रहा है इसमें जमीन पर मौजूद संरचनाओं या वर्तमान भौतिक स्वरूप के आधार पर इन्हें श्रेणीवद्ध किया जाएगा। इसके लिए 177 विभिन्न विशिष्टताओं से संबंधित एक विशेष सूची तैयार की गई है।
Publisher & Editor-in-Chief