छपरा। छपरा के मशहूर मंदिरों में से एक है अमनौर वैष्णो माता का मंदिर. यहां पहाड़ तो नहीं है लेकिन गुफा में घुसने के बाद ही माता के दर्शन हो जाते हैं. कहा जाता है जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है. उसकी मनोकामना पूरी होती है.जो लोग जम्मू कश्मीर वैष्णो माता के पास दर्शन करने पैसों के अभाव में नहीं जा पाते. ऐसे व्यक्ति छपरा के अमनौर में वैष्णो माता से दर्शन कर सकते हैं. जहां जमीन के अंदर गुफा बनाई गई है.
वैष्णो माता मंदिर के नीचे धरती में गुफा बनाई गई है. जिस गुफा के अंदर वैष्णो माता की मूर्ति स्थापित की गई है. जहां दर्शन करने के लिए छपरा सीवान गोपालगंज सहित बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
इस मंदिर के अंदर लगभग 1 किलोमीटर तक गुफा बनाई गई है. जो अपने आप में काफी आकर्षक है. गुफा में प्रवेश करते ही मन को शांति मिलती है और दर्शन से मन प्रफुल्लित हो जाता है.
गुफा में घुसने के बाद भक्तों का मां वैष्णो देवी के अद्भुत दर्शन प्राप्त होते हैं. दर्शन होते ही भक्तों का मन प्रफुल्लित हो जाता है. शुक्रवार और सोमवार के दिन सबसे ज्यादा भीड़ होता है.
Publisher & Editor-in-Chief