छपरा के रहने वाले व्यक्ति ने दिल्ली में 4 बेटियों के साथ जहर खा दी जान, गांव में मातम

क्राइम छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। मशरक के घोघिया गांव के पिता ने चार दिव्यांग बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे देने के बाद गांव में मातम छा गया है। गांव में परिजन समेत गांव वालें इतनी बड़ी घटना से स्तब्ध हैं। मृतक घोघिया गांव निवासी मरई शर्मा के 46 वर्षीय पुत्र हीरा लाल शर्मा और हीरालाल शर्मा की चार पुत्रियां 26 वर्षीय नीतू,24 वर्षीय निक्की ,23 वर्षीय नीरू और 20 वर्षीय निधी हैं।

परिजनों में मरई शर्मा ने बताया कि बीते पांच महीने पहले ही घर आया था और कुछ दिनों रहकर वापस चला गया। चार भाई मोहन शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा में हीरालाल शर्मा सबसे बड़ा था और उसको 4 बेटियां ही थी। जो दिव्यांग थी। वहीं पत्नी कांति देवी की मौत कैंसर से हो गयी हैं।

परिजनों ने बताया कि 30 साल पहले रोजगार के लिए दिल्ली गये और वहीं पर बढ़ई का काम करने लगें थें। वर्ष 2008 में मां की मौत हो जाने पर गांव आया था। परिजनों ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद वह जिंदगी से निराश हुआ था वहीं पहली संतान दिव्यांग पैदा होने पर स्वस्थ संतान की चाहत में एक एक करकें चारों बेटियो का जन्म हुआ।