छपरा में VIP के छात्र हिमांशु ने JEE एडवांस में सफलता का परचम लहराया

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले का सुप्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेडा के छात्र हिमांशु कुमार साह ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। VIP स्कूल के द्विवर्षीय क्लास रूम कोर्स के आयुष कुमार ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया 134वीं रैंक हासिल की है। सफल छात्र हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया।

छात्र के अनुसार, सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशानिर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्यसामग्री, क्विज टेस्ट संचालन और विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है। संस्थान के निदेशक डॉ० राहुल राज ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्र की सफलता ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने यह भी बताया कि हिमांशु ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी सफलता की गाथा लिख कर एक मिसाल कायम की है। निदेशक डॉ० राहुल राज ने छात्र हिमांशु की सफलता पर बधाई देते हुए भावी छात्र जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

एडवांस के लिए टाइम मैनेजमेंट पर फोकस रहा हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व टीचर्स को दिया, जिनके परस्पर सहयोग व उचित मार्गदर्शन से सफलता हासिल की है। सफल छात्र हिमांशु कुमार साह सुनीता देवी और मनोज साह के पुत्र हैं, जो कि घोरहट मठिया, मांझी सारण के निवासी हैं। संस्थान के निदेशक ने सफल अभ्यर्थी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के फैकल्टी मेंबर काफी योग्य एवं अनुभवी हैं जिनका छात्रों के साथ बहुत अच्छा संबंध होने के कारण छात्र बिना झिझक के शिक्षक से अपने छोटे-बड़े समस्या पूछ कर उसका समाधान करते हैं। यहां छात्रों को स्टडी मेटेरियल भी दिया जाता है। साथ ही छात्रों को इंटरनल टेस्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज भी प्रदान किया जाता है। हिमांशु की इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल कायम है।