छपरा

छपरा शहर में चला नगर निगम का बुलडोज़र, हटाया गया अतिक्रमण

छपरा। छपरा शहर में नगर आयुक्त के आदेश पर बुलडोज़र चलाया गया है।

NH-19 गुदरी भगार होते बाईपास तक बने पथ पर ओटा का सरचना बना कर निम्न ब्यक्तियों लक्ष्मण चौधरी, सुदर्शन चौधरी, अशोक चौधरी, नागेंद्र ओझा, भानु कंस्ट्रकशन, संजीत सोनी, नागेंद्र साह, बीरेंद्र चौधरी, कृष्णा कुमार,एस के पाठक,राकेश सिंह, रामबाबू साह,नीरज सिंह, जीतेन्द्र राय, मदन पाण्डेय द्वारा गुदरी भगार रोड छपरा पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण उक्त रास्तो से वाहनों का आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है।

advertisement

जिसके विरुद्ध अतिक्रमण मे प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, अंचल अधिकारी एवं नीरज कुमार झा नगर प्रबंधक, छपरा नगर निगम के द्वारा एवं पुअनि दिनेश शर्मा एवं पीएसआई जुली कुमारी भगवान बाजार थाना से 10 पुरुष एवं 10 महिला पुलिस बल भगवान बाजार थाना द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश पर छपरा नगर निगम से जे सी बी एवं पर्याप्त मात्रा मे मजदूर लगाकर अतिक्रमण को हटाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर गुदरी भगार होते हुए बाईपास तक अतिक्रमण हटाने का कार्य नगर निगम द्वारा पूर्ण कर लिया गया।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button