भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होने ही वाला है. वर्ल्ड कप भी शुरू हो चुका है, जिससे त्योहारों की रंगत और बढ़ने वाली है. ऐसे में यदि डोमिनोज़ का पिज्जा आधे प्राइस में मिल जाए तो क्या बात!
पॉपुलर पिज्जा चेन Domino’s ने भारतीय बाजार में अपने लार्ज पिज्जा रेंज की कीमत को लगभग आधा कर दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लार्ज वेजिटेरियन पिज्जा की कीमत 799 रुपये से घटाकर 499 रुपये और नॉन-वेज लार्ज पिज्जा की कीमत 919 रुपये से घटाकर 549 रुपये तक कर दी है. इसी मीडिया रिपोर्ट में कीमत घटाने की वजह भारतीय बाजार में बढ़ रहे कंपीटिशन को बताया गया है. यह रिपोर्ट 4 अक्टूबर को पब्लिश हुई थी. हालांकि, इसके बाद जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि फिलहाल कीमतें घटाई जरूर गई हैं, लेकिन इसका कारण कंपीटिशन नहीं है.
भारत में डोमिनोज़ का काम संभालने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने कहा कि कंपनी ने लार्ज पिज्जा की कीमतों को घटाया नहीं है. कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर देती रहती है. यह कंपनी की सेल्स और प्रोमोशन की एक रणनीति है. इससे पहले कंपनी ने कुछ खास क्रिकेट मैच के दिनों में चुनिंदा लार्ज साइज पिज्जा पर ऑफर दिया था. इसी तरह के ऑफर भविष्य में भी खास मौकों पर दिए जाते रहेंगे.
बता दें कि इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में लिखा गया था कि Domino’s द्वारा पिछले हफ्ते अपने सब्सक्राइबर्स को मैजेस कर जानकारी दी गई है कि लार्ज पिज्जा की कीमत अब कम हो गई है. इसी रिपोर्ट में पुरानी और नई कीमतों के बारे में भी बताया गया था.
Publisher & Editor-in-Chief