क्राइमछपरा

मोहब्बत में दरार और मौत का वार: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, फोन से मिला सुराग

तकनीकी जांच और खुफिया सूचनाओं ने खोला पूरा राज

छपरा। सारण पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए प्रेमिका की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरपुर गांव स्थित पोखर से बरामद हुई किशोरी का शव कई दिनों से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था। अब पुलिस की वैज्ञानिक और तकनीकी जांच ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है।

कुछ दिन पूर्व हरपुर गांव के पोखर में एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। बाद में मृतका की पहचान ममहर में रह रही शिल्पी के रूप में हुई। इस संबंध में उसके पिता हरेंद्र राम, निवासी दिघवारा, ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या कर शव को पानी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

रिश्ते का खौफनाक अंत कर दिया

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी निगरानी, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर जांच को तेज किया। दरियापुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार सुराग तलाश रही थी। जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि शिल्पी की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी जितन कुमार ने ही की थी। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन आपसी विवाद ने इस रिश्ते का खौफनाक अंत कर दिया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जितन कुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूरी घटना की परतें खोल दीं। उसने स्वीकार किया कि संबंधों में तनाव और विवाद के चलते उसने शिल्पी की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की गहन जांच जारी रखे हुए है।

प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर घटना को अंजाम

17 नवंबर को दरियापुर थाना में वादी द्वारा आवेदन देकर पुत्री की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक देने की बात कही गई। आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड संख्या 723/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अभियुक्त जितन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close