छपराराजनीति

Chhapra News: छपरा सीट से खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को RJD ने दिया टिकट

बीजेपी की छोटी कुमारी से होगा मुकाबला

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब ग्लैमर और राजनीति का दिलचस्प संगम देखने को मिल रहा है। लंबे इंतजार के बाद राजद ने छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को मैदान में उतारा है। वहीं, एनडीए की ओर से भाजपा ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को टिकट देकर मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। इस सीट पर अब ‘राजनीति बनाम स्टारडम’ का दिलचस्प संग्राम देखने को मिलेगा।

खेसारी फैक्टर से बढ़ेगा चुनावी रोमांच

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का बिहार में अपार जनसमर्थन है। उनके प्रशंसक न सिर्फ बिहार में बल्कि देश-विदेश में फैले हुए हैं। ऐसे में उनकी पत्नी चंदा देवी का मैदान में उतरना राजद के लिए बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है। राजद नेतृत्व का मानना है कि खेसारी की लोकप्रियता का फायदा पार्टी को शहरी और ग्रामीण, दोनों वोटरों में मिलेगा। खासतौर पर युवा और महिला मतदाताओं में इसका असर दिख सकता है।

छपरा सीट का सियासी इतिहास

छपरा विधानसभा सीट पर भाजपा का परंपरागत दबदबा रहा है। वर्तमान विधायक डॉ. सीएन गुप्ता पिछले दो कार्यकाल से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और छोटी कुमारी पर भरोसा जताया है। छपरा सीट सामाजिक समीकरणों के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जाती है। यहां यादव, राजपूत, ब्राह्मण, बनिया और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या निर्णायक भूमिका निभाती है।

अब मुकाबला दो महिला उम्मीदवारों के बीच

इस बार छपरा सीट पर एक अनोखा मुकाबला देखने को मिलेगा।दोनों प्रमुख दलों ने महिला प्रत्याशी उतारकर नया संदेश देने की कोशिश की है।

  • राजद की ओर से: चंदा देवी (खेसारी लाल यादव की पत्नी)
  • भाजपा की ओर से: छोटी कुमारी (पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष)

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार मुकाबला ‘फेम बनाम फील्ड’ का होगा। जहां एक तरफ चंदा देवी को अपने पति की लोकप्रियता का लाभ मिलेगा, वहीं छोटी कुमारी के पास स्थानीय संगठन और जनसंपर्क का मजबूत नेटवर्क है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close